हेतराम-रीनू ने जीती शिमला हाफ मैराथन

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

शिमला— शिमला में नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। 21.5 किलोमीटर की हाफ मैराथन में सेना के हेतराम पुरुष वर्ग में, जबकि उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रीनू महिला वर्ग में विजयी रही। 10 किलोमीटर की मिनी मैराथन के पुरुष वर्ग में रीनू कुमार और महिला वर्ग में अमनदीप कौर प्रथम रही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहे और उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। पुलिस महानिदेशक एसआर मरढ़ी ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इस दौड़ में 2500 प्रतिभागियों ने शिकरत की। पहले वर्ग में 21.5 किमी की हाफ मैराथन हुई, जो कि रिज से मशोबरा फैयरलांज के समीप तक और वहां से वापस रिज तक हुई। 10 किमी की मिनी मैराथन रिज से संजौली और वहां से वापस शिमला रिज तक हुई, जबकि तीन किमी लंबी ड्रीम रन रिज मैदान से छोटा शिमला राजभवन तक हुई। पुलिस विभाग की ओर से हाफ मैराथन के विजेता को 25 हजार रुपए, मिनी मैराथन के विजेता को 11 हजार के पुरस्कार दिए गए। ड्रीम रन के विजेताओं को को भी पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App