2.45 करोड़ रुपए से बनेगी तांदी सड़क

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

 बंजार —मुख्यमंत्री ने अपने बंजार दौरे के दौरान रेशम कीटपालन परियोजना के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक पाठशाला शक्ति को माध्यमिक पाठशाला तथा माध्यमिक पाठशाला पनिहार को उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने घोषणा की कि बंजार बाइपास का निर्माण किया जाएगा, बशर्ते इसके लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने बंजार में अग्नि उपकेंद्र खोलने तथा पुलिस पोस्ट को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत किया जाएगा। इससे पूर्व, उन्होंने 2.45 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली जिभी से तांदी सड़क के लिए ‘भूमि पूजन’ भी किया। उन्होंने 3.50 करोड़ रुपए की लागत के खंड विकास कार्यालय के नए भवन की आधारशिला भी रखी। इसमें न केवल बीडीओ कार्यालय होगा, बल्कि इसकी शीर्ष मंजिल में बहुउद्देश्यीय सभागार भी होगा। मुख्यमंत्री ने शाईरोपा में 4.60 करोड़ से निर्मित होने वाले ग्रेटर हिमालयन नेशनल पार्क के प्राकृतिक अध्ययन केंद्र्र तथा 14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 50 बिस्तरों के आयुष और सोआ रिग्प्पा अस्पताल की आधारशिलाएं रखीं। सीएम को सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर  वन और परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक इंद्र सिंह गांधी, जिला परिषद अध्यक्षा रोहिणी चौधरी, उपायुक्त यूनुस खान, पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App