280 कामगारों का जांचा स्वास्थ्य

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 बीबीएन —औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी में शुक्रवार को उद्योगों में कार्यरत कामगारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य जांच शिविर में 280 से अधिक कामगारों का स्वास्थ्य जांचा गया । जिन्नी एंड जोनी उद्योग द्वारा लगाए गए इस शिविर में ब्रुकलिन हिमालय अस्पताल के चिक्तिसकों ने  कामगारों के स्वास्थय की जांच की। शिविर का शुभारभ तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा ने किया उन्होंने कामगारों से आहवान किया कि नियमित तौर पर स्वास्थय जांच करवाएं और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे  । डा. रवि कुमार,डा.शशि कांत,व डा. अतुल ने शिविर के दौरान कामगारों को आवश्यक सलाह दी तथा बताया की अगर कोई स्वास्थ्य संबंधी मुश्किल आए तो तुरंत चिकित्सक की सलाह ले । उद्योग के प्रतिनिधि राजेंद्र ठाकुर ने बताया की वह समय समय पर सीएसआर योजना के तहत समाज सेवा से जुड़े कार्य करते रहते रहते है । इस अवसर पर तहसीलदार मुकेश शर्मा,राजेंद्र ठाकुर,विशाल ठाकुर, सुनीता ठाकुर,देवेंद्र कौशल, सुरजीत सिंह, विराट शर्मा ,अंकुश ठाकुर,मुकेश कुमार, मीनू कुमारी सुरिंद्रा, मोनिका,अमित सिंह, सतपाल सिंह,मनोज,अंजु कुमारी, ज्योति सैणी,विकास चंद व अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App