324 स्थलों के अध्ययन से बना मेगा पर्यटन प्रोजेक्ट

By: Jun 15th, 2018 12:06 am

एशियन विकास बैंक से मंजूर परियोजना में शामिल हैं 90 हजार पर्यटकों के सुझाव

शिमला— हिमाचल प्रदेश के पर्यटन अधोसंरचना विकास परियोजना की डीपीआर जयराम सरकार ने चार माह में तैयार की है। अहम है कि इसके लिए राज्य ने 324 स्थलों का अध्ययन किया है। इस आधार पर 12 जिलों में पहुंचे 90 हजार सैलानियों के सुझाव शामिल किए गए, जिसके तहत इस परियोजना की डीपीआर तैयार कर एशियन विकास बैंक को मंजूरी के लिए भेजी गई है। आर्थिक मामले विभाग में पे्रजेंटेशन के बाद इस परियोजना को स्वीकृति मिलने से हिमाचल के अधिकतर शहरों का अब कायाकल्प तय है। अहम है कि 1900 करोड़ की इस मेगा परियोजना का निर्माण कार्य आठ वर्ष से पहले पूरा करना होगा। परियोजना की गुरुवार को दिल्ली में प्रेजेंटेशन दी गई है। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन विभाग रामसुभग सिंह मौजूद रहे। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस परियोजना की डीपीआर पर खूब कसरत की है। मुख्यमंत्री ने निजी रुचि लेकर डीपीआर के छोटे-छोटे बिंदुओं की समीक्षा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से हिमाचल के पर्यटन का मामला प्रमुखता से उठाया है। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम ने एशियन विकास बैंक के पदाधिकारियों से भी लगातार बैठकें की हैं। बहरहाल पहली बार हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1900 करोड़ का मेगा प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है। हिमाचल प्रदेश के शिमला तथा कुल्लू में अमृत सिटी बन रही है। इसके अलावा धर्मशाला स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल हैं। अब एशियन विकास बैंक से हिमाचल के शहरों के सौंदर्यीकरण के लिए मेगा प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है। इससे प्रदेश के अधिकतर शहरों की गलियां अब महानगरों की तर्ज पर आकर्षक दिखेंगी। परियोजना से हिमाचल के बेरोजगार युवकों को गाइड, टै्रकर तथा एडवेंचर स्पोर्ट्स की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के अनछुए पर्यटन स्थलों को परियोजना में शामिल करने से हिमाचल में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बताते चलें कि परियोजना के तहत युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए पर्यटन व संबद्ध क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा। यह परियोजना राज्य के 12 जिलों में 324 स्थलों का अध्ययन तथा 90,000 सैलानियों के सुझाव प्राप्त कर विस्तृत बेसलाइन डाटा तथा हिमालयी राज्यों के लिए दीर्घकालिक पर्यटन के आधार पर तैयार की गई है।

600 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर संतुष्ट

आर्थिक मामले विभाग हिमाचल प्रदेश में एशियन विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित 600 करोड़ रुपए की परियोजना के कार्य व प्रगति से संतुष्ट है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App