350 खलाड़ी मैदान में दिखाएंगी दम

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

नेरचौक – बल्ह खंड स्तरीय-19 कन्या टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक इंद्र सिंह गांधी द्वारा विधिवत रूप से स्कूल के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता में 24 स्कूलों की छात्राएं भाग ले रही हैं, करीब 350 के आसपास छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह की खेल गतिविधियों में भाग लिया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य धर्म सिंह ठाकुर द्वारा मुख्यातिथि इंद्र सिंह गांधी सहित अन्य का स्वागत किया। विधायक इंद्र सिंह गांधी द्वारा ध्वजारोहण करके छात्राओं को खेल की शपथ दिलाई गई।  होस्ट स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न तरह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्यातिथि ने ट्रॉफी के लिए 10, 000 की राशि दी और 11 हजार रुपए स्कूल की छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए दिए।  इसके अतिरिक्त विधायक निधि से स्कूल के विकास कार्यों को पूरा करने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल के प्रांगण में बन रहे एसएमसी भवन की तीसरी मंजिल के निर्माण का 23 लाख रुपए की मांग रखी, जिसको  विधायक इंद्र गांधी द्वारा मुख्यमंत्री  के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत पूरा करने का आश्वासन दिया। समारोह के अंत में मुख्यातिथि द्वारा मार्चपास्ट में प्रथम स्थान पर रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या भंगरोटू और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजवाड़ी की छात्राओं को पुरस्कृत किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App