अध्यापकों की तैनाती न हुई तो आंदोलन

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

चुराह —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा की स्कूल प्रबंधन समिति व अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एसडीएम से मुलाकात स्कूल में रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि यदि उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो वे स्कूली छात्र-छात्राओं सहित धरना प्रदर्शन करेंगे और भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।  स्कूल प्रबंधन समिति पदाधिकारियों व अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में वर्तमान समय में 864 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है, लेकिन शिक्षा विभाग यहां से अध्यापकों का तबादला कर अन्य स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भर रहा है, जोकि सरासर गलत है। इस मामले को लेकर वे पहले भी प्रशासन से मिले थे। और प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि रिक्त पदों को भर दिया जाएगा, लेकिन स्कूल में तैनात अध्यापकों के तबादले बिना प्रतिनियुक्ति के किए जा रहे है। इसके चलते स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे स्कूली छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर है।  स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर, सदस्य किशन लाल वर्मा, लाल चंद ठाकुर, विक्त्रम सिंह ठाकुर व ग्राम पंचायत भंजराड़ू के उपप्रधान हरदीप ठाकुर ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र के दौरान अब तक प्रवक्ता इंग्लिश, वाणिज्य प्रवक्ता, बायोलोजी व प्रवक्ता इतिहास का तबादला हो चुका है। लगातार हो रहे तबादलों से स्कूल में अध्यापकों की कमी पड़ गई है। वर्तमान में स्कूल में राजनीतिक शास्त्र व भाषा अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहे है। इन अध्यापकों के लिए कोई भी प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है। ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App