अफगान-भारत-यूएस का बने चैंबर ऑफ कॉमर्स

By: Jul 14th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— अफगानिस्तान के राजदूत शैदा मोहम्मद अब्दाली ने आपसी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अफगानिस्तान, भारत और अमरीका के बीच त्रिपक्षीय चैंबर ऑफ कॉमर्स बनाने पर जोर दिया है। श्री अब्दाली ने यूएसएड की ओर से अफगानिस्तान के मेवों और कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी में आए व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के चैंबर ऑफ कॉमर्स के गठन से निजी व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और इन देशों के उत्पाद तक आम लोगों की पहुंच होगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार बढ़ रहा है। उनके देश ने वर्ष 2020 तक भारत में अपने व्यापार को दो अरब डालर करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। राजदूत ने भारत की ओर से अफगानिस्तान को दी जा रही आर्थिक मदद की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देशों में बिजनेस हाउस बनाया जाना चाहिए। अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था में कृषि का भारी योगदान है और करीब 80 प्रतिशत लोगों की आय का मुख्य स्त्रोत खेती ही है। अफगानिस्तान अब परंपरागत कृषि की जगह नई-नई तकनीकों को अपना रहा है, जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि हो रही है।  किसानों को कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण के लिए आधारभूत सुविधाएं तथा आधुनिक तकनीकें उपलब्ध कराई जा रही हैं। भारत से अफगानिस्तान में कोल्ड स्टोरेज के क्षेत्र में निवेश करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि यह लाभदायक रहेगा। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और भारत के बीच सदियों पुराना संबंध है और एक समय काबुल तथा कोलकाता व्यापार के प्रमुख केंद्र होते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App