अभिनव एनआईटी कर्नाटक को सिलेक्ट

By: Jul 29th, 2018 12:01 am

नंदपुर भटोली— एमसीए प्रोफेशनल डिग्री की प्रवेश परीक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पद्धति एनआईएमसीईटी का संचालन नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक द्वारा किया गया। इसमें प्रदेश के देहरा के गांव खैरियां के अभिनव चंबयाल ने जनरल कैटागरी में आल इंडिया रैंक 106 के साथ देश की टॉप 11 एनआईटी में से दूसरे नंबर पर चल रही एनआईटी कर्नाटक में सीधा प्रवेश किया। अभिनव चंबयाल ने कई अन्य इंस्टीच्यूट की प्रवेश परीक्षा देकर आल इंडिया रैंक 106 के अंतर्गत जगह बनाई। अभिनव ने बताया कि इस सफलता के पीछे उसके पिछले एक वर्ष के हर दिन 14 घंटों की कड़ी मेहनत है, जिसका श्रेय गुरु जितेंद्र मिश्रा, अपने माता-पिता और शुभचिंतकों को देते हैं। अभिनभ ने बताया कि वह चाहते हैं कि बीसीए, बीएससी और बीएससी कम्प्यूटर साइंस के जितने भी बच्चे ये कोर्स कर रहे हैं या कर चुके हैं और जो एमसीए प्रोफेशनल डिग्री करना चाहते हैं, उनका वह मार्गदर्शन करना चाहते हैं।  इच्छुक विद्यार्थी उनके व्हाट्सऐप नंबर 8219996806 या उनकी ई-मेल avi1997.chambial@gmail.comपर संपर्क कर सलाह ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App