अविश्वास प्रस्ताव फेल

By: Jul 21st, 2018 12:10 am

विपक्ष के प्रस्ताव के पक्ष में पड़े सिर्फ 126 वोट, मोदी सरकार के पक्ष में 325 सांसदों ने की वोटिंग

नई दिल्ली— नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ पहली बार पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव उम्मीदों के मुताबिक शुक्रवार देर शाम को   126 के मुकाबले 325 वोटों से  गिर गया। शुक्रवार रात  करीब सवा 11 बजे हुई वोटिंग में कुल 451 सांसदों ने मतदान किया। इससे पहले, अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई हुई। चर्चा के दौरान विपक्ष के तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमले करते हुए गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई,भ्रष्टाचार से लेकर राफेल डील तक पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। चर्चा के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए विपक्ष के हमलों पर जोरदार पलटवार किया और पूर्व कांगे्रस सरकारों को जमकर कोसा। राफेल डील में भ्रष्टाचार के आरोप पर उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर इस तरह के खेल नहीं खेले जाते। सदन में इस तरह नहीं बोलना चाहिए कि दोनों देशों को बयान जारी करना पड़े। बिना सबूत आरोप लगाना ठीक नहीं है। यह समझौता दो देशों के बीच हुआ है, पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर इस तरह के बयानों से बचा जाना चाहिए। पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के बयान को लेकर कांग्रेस पर धावा बोलते हुए कहा कि आपने सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक कहा, मुझे जितनी गाली देनी है दे दीजिए, पर देश के जवानों को गाली मत दीजिए। मैं अपनी सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कालेधन वालों के खिलाफ हम लोगों ने लड़ाई लड़ी। मेक इन इंडिया पर कांग्रेस को भरोसा नहीं। काले धन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। बेनामी संपत्ति पर हमारी निगाह है। सवा दो लाख कंपनियां आज भी निगाह में हैं, कभी भी उन पर ताला लग सकता है। उन्होंने कहा कि मेरी कांग्रेस के साथियों को सलाह है कि जब भी अपने संभावित साथियों की परीक्षा लेनी है तो लीजिए, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का बहाना मत बनाइए।  यह सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है, यह कांग्रेस का अपने तथाकथित साथियों का फ्लोर टेस्ट है। इससे पहले शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक अजब ही नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोलते-बोलते राहुल गांधी जाकर मोदी से गले मिल आए। अचानक से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस जैस्चर से एक पल के लिए पीएम मोदी भी चकित रह गए। इसके तुरंत बाद पीएम मोदी भी राहुल गांधी से हाथ मिलाते हुए उन्हें शुभकामना देते हुए दिखे। दरअसल राहुल गांधी ने अपने भाषण में केंद्र सरकार पर जोरदार हमले किए और कहा कि भाजपा, आरएसएस और मोदी जी के अंदर मेरे खिलाफ गुस्सा है। उनकी नजर में मैं पप्पू हूं, वे मेरे खिलाफ और झूठ भी बोलते हैं, लेकिन मेरे अंदर उनके प्रति थोड़ा भी गुस्सा नहीं। इतना कहते हुए राहुल गांधी पीएम मोदी के पास पहुंचकर उनके गले मिलने लगे। मोदी से गले मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू होने का मतलब यही होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App