आफत की बारिश ने ढहाया कहर

By: Jul 28th, 2018 12:07 am

भोरंज — उपमंडल भोरंज में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसके चलते ग्राम पंचायत पपलाह के पूर्व प्रधान राजेश शर्मा के घर के पिछली साइड पिछले दो वर्षों से रास्ते का काम नहीं हो पा रहा है। कई बार ग्रमीणों ने पंचायत प्रधान से इस रास्ते का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए कहा, लेकिन यह कार्य अधूरा ही रहा गया। इस वजह से शुक्रवार सुबह हुई भारी बरसात से रास्ता का डंगा गिर गया। डंगा गिरने से सुरेश कुमार शर्मा पुत्र तुलसी राम के घर को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने शीघ्र रास्ते व डंगे को बनाने के लिए पंचायत से मांग की है। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत उपप्रधान पपलाह सुरेंद्र जरयाल ने बताया कि उन्होंने मौका देखा है। भोरंज ब्लॉक के कनिष्ठ अभियंता शशिकांत भी मौके पर आए थे। वह भी मौका देखकर रिपोर्ट ले गए हैं। इस डंगे व रास्ते की रिपोर्ट तैयार कर डंगे व रास्ते का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

डिडवीं टिक्कर पर गड्ढों-कीचड़ की भरमार

डिडवीं टिक्कर — बरसात के चलते डिडवीं टिक्कर-ताल सड़क गड्ढों व कीचड़ में तबदील हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। यह सड़क चौकी गांव के पास इतनी खराब हो गई है कि सड़क कम और गड्ढे ज्यादा प्रतीत हो रहे हैं। इस वजह से यहां से गुजरना काफी जोखिम भरा हो गया है। वाहन चालकों सहित राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही इस सड़क का रिपेयरिंग कार्य हुआ था, लेकिन इसकी स्थिति पहले से भी बदतर हो गई है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय बीडीसी सदस्य व बीस सूत्रीय कार्यक्रम के मेंबर नवीन कुमार शर्मा ने लोक निर्माण विभाग से इस सड़क मार्ग की सुध लेने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App