आसमान से बरसी आफत की बारिश

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

घुमारवीं –बिलासपुर जिला गुरुवार को पड़ी बारिश से पानी-पानी हो गया। बारिश से सड़कों पर मलबा गिरने से वाहन चालकों व लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला में गुरुवार को बारिश होने से घराण के खमेडां खुर्द में एक किचन की दीवार गिर गई। जिससे करीब 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। बारिश से एक सड़क भी बंद रही। हालांकि जिला में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बारिश से करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। गुरुवार सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण जिला भर के नदी-नालों का पानी उफान पर रहा। जिला में बहने वाली सीर व शुक्कर सहित अन्य खड्डों में पानी का तेज बहाव था। लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ी। सड़कों पर पानी की निकासी सही न होने के कारण पानी खुले में बह रहा था। जिससे सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश से कच्ची सड़कों की हालत खस्ता हो गई। कच्ची सड़कें दलदल में तबदील हो गईं। जिस पर वाहन चलाना तो दूर, लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा था। बारिश का पानी खेतों में घुसने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला में गुरुवार सुबह तेज बारिश शुरू हो गई। जिला के घुमारवीं, बरठीं, शाहतलाई, जुखाला व स्वारघाट सहित अन्य क्षेत्रों में बादल झमाझम बरसे। सुबह-सवेरे ही बारिश होने के कारण कार्यालयों में जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। लोग तेज बारिश में छाता लेकर बसों व आफिस तक पहुंच रहे थे।

सीर खड्ड पुल बना तालाब

घुमारवीं में तेज बारिश के कारण सीर खड्ड पर बना पुल तालाब बन गया। पुल के ऊपर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है। जिससे कुछ देर के लिए पुल ने पानी के तालाब का रूप धारण कर लिया। पुल के ऊपर से गुजरने के लिए दोपहिया वाहन चालकों व राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App