ऊना में परखी 720 रोगियों की सेहत

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

ऊना – इन्नर व्हील क्लब ऊना की संस्थापिका एवं समाजसेवी स्व. डा. निर्मल बस्सी की पुण्य स्मृति में फ्री मल्टीस्पेशियलिटी कैंप का आयोजन  रविवार को सुविधा पैलेस में किया गया, जिसमें फोर्टिस अस्पताल मोहाली से आई चिकित्सकों की विशेष टीम ने 720 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर का शुभारंभ डीसी ऊना राकेश प्रजापति ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए किया, जबकि इन्नरव्हील उमंग क्लब की अध्यक्ष अनुराधा वर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की पत्नी मीना, हिमोत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष कंवर हरि सिंह व बीडीसी अंब चेयरमैन सतीश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि सामाजिक भागीदारी से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा सकता है। यदि समाज का हर वर्ग सेवा के भाव से आगे आए, तो हम सामाजिक व्यवस्थाओं को पटरी पर ला सकते हैं। वहीं समाज के पिछड़े हुए व्यक्ति तक सुविधाओं का लाभ पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्मल बस्सी ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया था और खुशी की बात है कि उनकी याद को उनके परिवार ने सेवा के कार्यों से समाज के बीच ताजा किया है। उन्होंने कहा कि एमके बस्सी, सचिन बस्सी व सांची बस्सी सेवा के कार्यों में अग्रणीय रहते हैं और धार्मिक कार्य में भी भरपूर योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि माता की पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिविर का आयोजन करना बेहतर सोच है। उन्होंने कहा कि लोगों को घर द्वार पर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना एक अनुकरणीय कार्य है। निःशुल्क कैंप में ईको कार्डियोग्राफी बीएमडी, इसीजी के टेस्ट निःशुल्क किए गए। वहीं शुगर जांच भी की गई। कैंप में फोर्टिस अस्पताल मोहाली के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. आरके जसवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अजय भांवरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. दिव्या अवस्थी, रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ डा. दीपक जोशी, एमडी मेडिसन डा. जीएस चावला ने रोगियों की जांच की। शिविर के समापन पर हेल्पेज संस्था के एमके बस्सी, सचिन बस्सी व सांची बस्सी ने चिकित्सकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर  अशोक ठाकुर, युवा सेवा क्लब के अध्यक्ष मोहन लाल, इन्नरव्हील उमंग क्लब की सचिव सांची बस्सी, परमिंद्र कौर, एकता, गिफ्टी, श्रुति जनेजा, कमलेश वर्मा, ईपिका, मधु अरोड़ा, पूजा मोदगिल, सुनिशा शर्मा, मीनाक्षी, अरुणा वर्मा, प्रियंका मैदान, सोनिया वर्मा, सोनिका शर्मा, जसलीन कौर सहित अन्य उपस्थित थे।

दस सिलाई मशीनें दीं बस्सी परिवार ने इस

अवसर पर स्व. निर्मल बस्सी की याद में दस सिलाई मशीन भी दी, जिसमें पांच सिलाई मशीन हिमोत्मर्ष महिला बहु तकनीकी संस्थान को दी गईं, जबकि पांच सिलाई मशीन जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई के माध्यम से अपना रोजगार चलाने के लिए दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App