ऊना में रेलवे नेटवर्क  छू रहा ऊंचाइयां

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

सांसद अनुराग ठाकुर की मेहनत का दिखने लगा परिणाम

ऊना – हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर के दृढ़ संकल्प के चलते जिला ऊना में रेलवे नेटवर्क अपनी ऊंचाइयों को छू रहा है। सांसद बनने के बाद से अनुराग ठाकुर ने लगातार जिला ऊना में रेल नेटवर्क को विस्तार के नए पंख लगाने के लिए कड़ी मेहनत की है, जिसका परिणाम लगातार सामने आ रहा है। सांसद अनुराग ने केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से संसदीय क्षेत्र में रेलवे के प्रोजेक्टों को लाने में सक्रियता दिखाई है, लेकिन जिला ऊना ने हिमाचल की पहली ब्रोडगेज रेल लाइन, जो कि 40 वर्ष से धक्के खाते हुए धीमी गति से चल रही थी, उसे पिछले वर्षों में तेज गति प्रदान की है। एक मुश्त रेल बजट लाते हुए नंगल से तलवाड़ा रेल लाइन को अंब व दौलतपुर चौक तक मुकम्मल करवाया है। अंब स्टेशन से रेल सेवा शुरू हो गई है। वहीं दौलतपुर चौक से स्टेशन का इसी वर्ष उद्घाटन करवाया जा रहा है। अब रेल लाइन को जंक्शन बनाने के लिए प्रयास तेज किए गए हैं, जिसके चलते रेलवे ने ऊना व अंब में रेल विस्तार के लिए 7.39 करोड़ के नए कार्य स्वीकृत किए हैं, जिनके टेंडर जल्द लगाए जा रहे हैं। सांसद अनुराग के प्रयास से ऊना के प्लेटफार्म को डबल करने की मांग पूरी हो रही है और इसी के साथ दोनों प्लेटफार्म को जोड़ऩे के लिए 3.15 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। नया प्लेटफार्म बनने से रेल गाडि़यां नई शुरू करने में, जहां आसानी होगी, वहीं यात्रियों को अब रेल पटरी पर नहीं उतरना पड़ेगा। बल्कि हर गाड़ी के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध हो सकेगा। इस कार्य पर 5.90 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं ऊना स्टेशन में प्लेटफार्म की लंबाई को 90 मीटर और बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा अंब रेलवे स्टेशन में 1.35 करोड़ से नया फुटओवर ब्रिज बनेगा, जबकि प्लेटफार्म की लंबाई के लिए ऊना व अंब में 12 लाख रुपए अलग से खर्च किए जा रहे हैं। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेल विस्तार मेरी प्राथमिकता में रहा है और जनता के आशीर्वाद से मैंने अपने तीनों कार्यकाल में रेल विस्तार पर अहम जोर दिया है। दौलतपुर से आगे मरवाड़ी तक के लिए भी आठ करोड़ रुपए स्वीकृत हैं। ऊना से हमीरपुर रेल लाइन का सर्वे करवा दिया गया है। इस पर 2850 करोड़ का बजट खर्च होना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App