ऊना में 501 में लें जियो का फोन

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

ऊना – मोबाइल फोन सेवा में देशभर में तहलका मचाने वाली जिओ कंपनी ने जियो फोन मानसून हंगामा स्कीम लांच की है। इसके तहत मात्र 501 रुपए में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मोबाइल हैंडसेट उपलब्ध करवाया जा रहा है। शुक्रवार को ऊना मुख्यालय पर शालीमार इंटरप्राइजेज शोरूम में स्कीम की औपचारिक लांचिंग की गई। इस अवसर पर जियो के डिस्ट्रीब्यूटर अरुण भयाना, जिओ सेंटर प्रबंधन गौरव भारद्वाज, शालीमार इंटरप्राइजेज के एमडी वीरेंद्र शर्मा, निदेशक नितिन शर्मा, आशीष शर्मा, जियो डिवाइस लीड किरण शर्मा, युवा व्यापारी निशांत कुमार व अन्य उपस्थित थे। जियो सेंटर मैनेजर गौरव भारद्वाज ने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी उपभोक्ता अपना पुराना फोन चालू स्थिति में जियो फोन से एक्सचेंज करवा सकता है। इसके लिए उसे मात्र 501 रुपए एक्सचेंज ऑफर के तहत देने पडें़ेगे। वहीं, फोन हैंडसेट के साथ एक जियो सिम भी फ्री दी जाएगी। इसमें 594 रुपए के रिचार्ज पर छह महीने के लिए 512 एमबी स्पीड डाटा प्रतिदिन उपलब्ध होगा। इसमें लोकल एसटीडी कॉल व रोमिंग फ्री होंगी। जबकि 300 एसएमएस भी फ्री होंगे। इसके अलावा छह जीवी एडिशनल डाटा भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल हैंडसेट में 2.4 इंच टीएफटी डिस्प्ले स्क्रीन है, जबकि दो मैगा पिक्सल कैमरा, दो हजार एमएएच बैटरी, 512 एमबी रैम, चार जीबी मेमोरी की सुविधा है। जबकि 128 जीबी तक एसडी कार्ड भी लग सकता है। फोन में वायरलेस एफएम रेडियो, वाइफाई कनेक्टिविटी, बलूटूथ, मल्टी इंडियन लेंगुएल की सुविधा भी  रहेगी। फोन में फेसबुक, यू-ट्यूब व सोशल साइट भी एक्सेस की जा सकती है। जबकि 15 अगस्त से इसी फोन पर व्हाट्स ऐप सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App