एनसीसी कैडेट्स सुधारेंगे ट्रैफिक

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

चंबा – अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान शहर की टै्रफिक व्यवस्था को बेहतर रखने में पहली मर्तबा एनसीसी के कैडेट स्वयंसेवक के तौर पर पुलिस का सहयोग करेंगे। इस कार्य के लिए 30 एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया है। इनमें 15 लड़के व 15 लड़कियां शामिल हैं। इन एनसीसी कैडेट्स से हर रोज तीन घंटे ड्यूटी ली जाएगी। बाद में  एनसीसी कैडेट्स की पुलिस विभाग प्रशंसा पत्र देकर पीठ थपथपाएगा। एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने खबर की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि मिंजर मेले के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखना किसी चुनौती से कम नहीं रहता है। मेले के दौरान बाहरी राज्यों से कारोबारियों व लोगों के आने से जाम की समस्या भी गहरा जाती है। पुलिस विभाग ने पूर्व के अनुभवों से सीख लेते हुए इस बार पहले ही ट्रैफिक व्यवस्था को बेहत रखने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली है। मिंजर मेला में पहली बार पुलिस के साथ एनसीसी के कैडेट ड्यूटी करते नजर आएंगे। मेले के दौरान टै्रफिक व्यवस्था में सहयोग करने वाले एनसीसी कैडेट्स को एसपी चंबा ने गाइडलाइन के बारे में भी बता दिया है। यह एनसीसी कैडेट पुलिस द्वारा चिन्हित स्थलों पर हर रोज तीन घंटे ड्यूटी देकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग करेंगें। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी राकेश कुमार की रहनुमाई में एनसीसी कैडेट के लिए यह एक नया अनुभव साबित होने जा रहा है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि मिंजर मेले के दौरान 30 एनसीसी कैडेट शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से पहली मर्तबा इस कार्य के लिए एनसीसी कैडेट्स की सेवाएं ली जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App