एपीजे का परीक्षा परिणाम शानदार

By: Jul 15th, 2018 12:06 am

यूनिवर्सिटी एग्जाम में 42 रैंकों पर कब्जा, डायरेक्टर डा. राजेश बग्घा ने दी बधाई

जालंधर— एपीजे इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट रामा मंडी, जालंधर के छात्रों ने विश्वविद्यालय की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करके 42 रैंकों पर अपना कब्जा जमाया। यह एपीजे के लिए गौरव की बात है। इन 42 स्थानों में से 16 स्थानों पर एमसीए के छात्रों ने परचम लहराया और 12 स्थानों पर बीसीए के छात्रों का कब्जा रहा। इस रिजल्ट में बीकॉम और एमबीए के प्रथम और तृतीय सत्र के विद्यार्थी चार और 14 स्थानों पर छाए। इस दौरान पढ़ाई में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं में बीसीए प्रथम सत्र की मनप्रीत कौर ने पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ श्वेता ने दूसरा, अभिषेक राय ने चौथा, गुरमुख सिंह ने नौवां स्थान हासिल किया। बीसीए तृतीय सत्र के छात्रों में हरमनप्रीत सिंह ने प्रथम, दिव्या शर्मा ने तीसरा, पलक ने चौथा, कनु प्रिया ने पांचवां और क्षितिज पांडे ने आठवां पद हासिल किया। एमसीए प्रथम सत्र के रंगेश रायना और वैशाली ने छठा और नेहा राल ने सातवां रैंक हासिल किया। एमसीए तृतीय सत्र की अदिति गुलाटी और दीर्घा ने पांचवा, सुशनिका, अमन और स्वाति ने आठवां पद प्राप्त किया। एमसीए पांचवें सत्र की स्नेह ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय और सुखमनप्रीत ने चौथा और रवि, पलक और सनमन कौर ने नौवां स्थान हासिल किया। इसके साथ ही बीकॉम प्रथम की रनजीत कौर ने पांचवां तथा बीकॉम तृतीय की आंचल गुलाटी ने तीसरा, युवराज शर्मा ने सातवां तथा आशुतोष ने नौवां पद ग्रहण किया। एमबीए का परिणाम भी शानदार रहा। एमबीए प्रथम सत्र की मेघा बंसल ने आठवां और उमंग नायर ने नौंवी पोजिशन प्राप्त की। इसी के साथ एमबीए तृतीय सत्र की मनीषा ने तीसरा, आकांक्षा सैणी और इशप्रीत ने पांचवां, कृतिका ने छठा, ट्ंिवक्ल और कामिनी ने सातवां, रितिका मित्तल ने आठवां तथा रुचिका सोनी ने दसवां रैंक हासिल किया। सभी छात्रों को डा. राजेश बग्घा (डायरेक्टर एपीजेआईएमटीसी) ने शुभकामनाएं दीं तथा अच्छे भविष्य की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App