कानूनगो का प्रोमोशन कोटा बढ़ाएं

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने बैठक में बनाई रणनीति

चंबा – संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ हिमाचल प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन रविवार को जिला मुख्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष दलीप सिंह राणा ने की। बैठक में महासंघ के सदस्यों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और फैसला लिया गया कि जल्द इन मांगों व समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाकर हल कर राहत प्रदान करने का आग्रह किया जाएगा। दलीप सिंह राणा ने कहा कि महासंघ की विभिन्न लंबित मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है, जिनमें नायब तहसीलदार के पद हेतु कानूनगो का पदोन्नति कोटा बढ़ाया जाए, स्टाफिंग नोर्म्स में संशोधन कर सी श्रेणी के उपमंडलों में कार्यालय कानूनगो का पद सृजित किया जाए, पटवारी कानूनगो को तकनीकी घोषित किया जाए और पुरानी पेंशन योजना को भी पुनः बहाल किया जाएए। इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालयों की मुरम्मत हेतु पर्याप्त बजट एवं फर्नीचर उपलब्ध करवाया जाए। अवैध कब्जों पर रोक लगाने एवं निपटारे हेतु अलग सेल बनाया जाए तथा कृषि गणना का मानदेय भी दिया जाए। बैठक में हेमराज शर्मा, प्रताप ठाकुर, राकेश शर्मा, भीम सिंह नेगी, रणवीर ठाकुर, दलजीत, राजेश, विनय व लेखराज सहित 11 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बहरहाल, रविवार को संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ की राज्यस्तरीय बैठक में कई अहम मुददों पर चर्चा कर भविष्य की रणनीति पर आम सहमति से मोहर लगाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App