काल्टी-दीदू-भड़ेच सड़क की रखी नींव

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

कुनिहार -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने अपने एकदिवसीय परगना मलौण के प्रवास के दौरान करोड़ों रुपए के शिलान्यास व उद्घाटन किए। प्रवास के दौरान जयनगर पहुंचने पर स्थानीय पंचायत व पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान डा. सहजल ने क्यार-कनैता पंचायत में काल्टी से दीदू-भड़ेच सड़क का शिलान्यास किया और इसके लिए पांच लाख रुपए की टोकन राशि प्रदान की। इस सड़क मार्ग पर 30 लाख रुपए की लागत आएगी। इस मार्ग के लिए 23 लाख रुपए के बजट का प्रावधान कर दिया गया है। उन्होंने पंचायत की मांग पर लोहारघाट में 15 बीघा जमीन उपलब्ध करवाए जाने पर सब्जी मंडी भवन बनाने के लिए 50 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा भी की।  इस अवसर पर अर्की के पूर्व विधायक गोबिंद राम शर्मा, नालागढ़ के पूर्व विधायक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष केएल ठाकुर, अर्की से भाजपा के उम्मीदवार रहे रतन सिंह पाल, जिला परिषद सोलन के उपाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल अर्की के अध्यक्ष बाबू राम, प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सचिव दलीप पाल, एपीएमसी के सदस्य अमर सिंह परिहार, भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के सदस्य जयानंद शर्मा, भाजयुमो के अर्की मंडल के अध्यक्ष योगेश गौतम, भाजपा मंडल प्रभारी इंद्र पाल, भाजपा मंडल अर्की के महामंत्री नरेश हांडा, यशपाल कश्यप, ग्राम पंचायत सौर की प्रधान लक्ष्मी शर्मा, ग्राम पंचायत क्यार कनैता की प्रधान गीता महाजन, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा क्षेत्रवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App