केकेएचडी में कर्ण का दम

By: Jul 27th, 2018 12:03 am

पंचरुखी के गबरू का टेलेंट रियलिटी शो में दूसरा स्थान

धर्मशाला— कांगड़ा के पंचरुखी स्थित सलियाणा गांव के कर्ण परदेशी डीडी पंजाबी के रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम’ में उप-विजेता का खिताब अपने नाम किया है। कर्ण परदेशी को रनरअप का खिताब मिलने के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में गाना गाने के लिए भी साइन कर लिया गया है। देवभूमि के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ के हिमाचल की आवाज से निकले हुए हीरे ने अपने हुनर से राज्य का नाम रोशन किया है। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रदेश के उभरते हुए कलाकारों को उपलब्ध करवाए जाने वाले सबसे बड़े मंच हिमाचल की आवाज में कर्ण परदेशी ने बतौर जूनियर प्रतिभागी फाइनलिस्ट में एंट्री मारी थी। वहीं सीनियर प्रतियोगिता में भी एक बार फाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं। डीडी पंजाबी चैनल द्वारा किसमें कितना है दम के तहत विभिन्न टेलेंट रियलिटी शो का आयोजन करवाया गया।ग्रैंड फिनाले में सलिब्रिटी जज के रूप में पंजाबी इंडस्ट्री के प्रसिद्ध गायक फिरोज खान ने शिरकत की। फिरोज खान ने भी कर्ण परदेशी की आवाज को खूब सराहा है। डीडी पंजाबी के शो के डायेरक्टर ने कर्ण परदेशी की आवाज के कायल हो गए हैं। उन्होंने कर्ण परदेशी को अपनी पंजाबी फिल्म में गाना गाने का ऑफर भी दे दिया है। कर्ण को फिल्म में गाना गाने के लिए साइन भी कर लिया है। जिसमें दो से तीन गीत हिमाचली गबरू पंजाबी फिल्म में गाता हुआ नजर आएगा। इससे पहले कर्ण हिमाचल की आवाज के सेमीफाइनल और फाइनल में भी एंट्री मार चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App