कॉमन अलर्ट प्रोटोकोल सिस्टम शुरू

By: Jul 28th, 2018 12:01 am

शिमला— नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी (एनडीएमए) ने हिमाचल में कॉमन अलर्ट प्रोटोकोल सिस्टम शुरू किया है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस अत्याधुनिक तकनीक की शिमला से लांचिंग की है। इस तकनीक से राज्य आपदा प्रबंधन हिमाचल के किसी भी हिस्से में संभावित आपदा की चेतावनी जारी करने में सक्षम होगा। जियोलॉजिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम को धरातल पर पुख्ता करने वाली इस तकनीक से आपदा वाले संबंधित क्षेत्र में एसएमएस, वॉइस मैसेज, टीवी और आकाशवाणी पर इसकी चेतावनी जारी किए जाने का प्रावधान है। मसलन मनाली में हिमखंड गिरने की इस तकनीक से चेतावनी जारी करने के बाद उस क्षेत्र के सभी टीवी स्क्रीन पर इसका संदेश बड़े-बड़े अक्षरों में पढ़ा जा सकता है। आकाशवाणी में भी इस सिस्टम के तहत अलर्ट जारी हो जाएगा। मनाली के सभी मोबाइल उपभोक्ताओं को एसएमएस तथा वॉइस मैसेज से हिमखंड गिरने की चेतावनी मिल जाएगी। इसी तरह राज्य के दूसरे हिस्सों में भी अलर्ट जारी करने का प्रावधान होगा। एनडीएमए की इस लांचिंग का शिमला में सफल प्रयोग किया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को राज्य सचिवालय से विकसित कॉमन अलर्ट प्रोटोकोल नामक एक नई प्रणाली का प्रायोगिक परीक्षण आपदा तैयारी के लिए प्रारंभिक चेतावनी व अन्य आपातकालीन चेतावनी संदेशों के प्रसार के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान बारिश के पूर्वानुमान के बारे में विकसित संदेशों के परीक्षण किए गए और तीन जिलों सिरमौर, कांगड़ा, किन्नौर  के चयनित क्षेत्रों में भेजे गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App