खड़ामुख-होली रोड तीन घंटे जाम

By: Jul 17th, 2018 12:12 am

 भरमौर —जनजातीय क्षेत्र भरमौर के हड़सर रोड पर जलधार मंदिर के समीप पहाड़ी दरकने के चलते वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई है। वहीं काफी संख्या में मणिमहेश यात्री भी यहां पर फंसे हुए हैं। रोड बंद होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग से सड़क बहाली को लेकर कार्य आरंभ कर दिया है। वहीं, खड़ामुख-होली मुख्य सड़क पर ज्यूरा के पास चटटानें गिरने से करीब तीन घंटे तक यहां वाहनों की आवाजाही बंद रही। कुल-मिलाकर बारिश के बाद जनजातीय उपमंडल भरमौर में पहाडि़यों के दरकने शुरू हो गई हैं,  जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही है। जानकारी के अनुसार खड़ामुख-होली मुख्य सड़क पर ज्यूरा के पास पहाड़ी दरक गई और मार्ग पर चटटानें आ गिरी। जिस कारण यहां पर वाहनों की आवाजाही भी बंद पड़ गई। इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग को मिलने पर जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और सड़क बहाली को लेकर कार्य आरंभ हो गया। नतीजा डेढ़ बजे के आसपास सड़क यातायात के लिए बहाल हो गई। सड़क के बंद होने के चलते यहां पर यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। दोपहर बाद हड़सर रोड पर जलधार मंदिर के समीप पहाड़ी दरकने के चलते चट्टानें सड़क पर आ गिरीं। जिस कारण हड़सर रोड पर भी वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई है। वहीं, डल झील से वापस लौट रहे काफी संख्या में श्रद्धालु भी मौके पर पहुंचे। इस बीच रोड बंद होने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग मशीनरी सहित सड़क बहाली के कार्य में जुट गया है। अंतिम सूचना मिलने पर अभी तक सड़क यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App