खड़ौता की पहाडि़यों में नर कंकाल

By: Jul 15th, 2018 12:07 am

धर्मशाला – धर्मशाला के साथ लगते खनियारा के अंतर्गत आने वाले खड़ौता की पहाडि़यों में शनिवार को मानव कंकाल बरामद हुआ है। पुलिस ने खड़ौता की उपरी पहाडि़यों में कश्मीरी युवक की गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शुक्रवार से सर्च अभियान चलाया था। शुक्रवार को पुलिस के हाथ कुछ भी न लगने के बाद पुलिस ने शनिवार को भी खड़ौता की ऊपरी पहाडि़यों में सर्च अभियान जारी रखा। शनिवार को पुलिस को कामयाबी हाथ लगी सर्च अभियान में पुलिस के हाथ मानव कंकाल को ढूंढ़ निकाला है। शुरुआती जांच में पुलिस ने आश्ांका जताई है, कि कंकाल गुमशुदा कश्मीरी युवक का ही है। खनियारा में पिछले डेढ़ साल से जम्मू-कश्मीर के डोडा का 40 वर्षीय जाफर हुसैन खनियारा में एक कारोबारी के पास कार्य कर रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जाफर हुसैन 10 मार्च से लापता था, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया था। पुलिस के पास नौ जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इस मामले की पड़ताल में जुट गई थी। पुलिस पूरी जानकारी व सबूत हासिल करने के बाद तलाश में जुट गई और सर्च अभियान में दो दिनों में ही युवक का शव ढूंढ निकाला है। दस मार्च को खनियारा के सात लोगों सहित जाफर हुसैन खड़ौता से ऊपरी पहाडि़यों पर पिक-निक मनाने गए थे। दस मार्च से ही जाफर लापता हो गया। उसके साथ गए अन्य साथी तो लौट आए, लेकिन रास्ता भटकने के चलते जाफर गायब हो गया। हालांकि जाफर को रास्ते का पूरा ज्ञान था, इसके बावजूद वो कहां चला गया, इसकी जानकारी उसके साथियों को भी नहीं है।  शनिवार को पुलिस ने खड़ौता के जंगलों से कंकाल के रूप में शव बरामद किया है। एसएसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि  पुलिस ने शुरुआती जांच में बरामद कंकाल को जाफर का बताया है। इसकी अधिकारिक सूचना पोस्टमार्टम के बाद ही दी जाएगी।  एसएचओ थाना धर्मशाला सुनील राणा ने कहा कि खड़ौता की ऊपरी पहाडि़यों से लापता जम्मू-कश्मीर के डोडा निवासी जाफर हुसैन की गुमशुदगी की रिपोर्ट नौ जुलाई को उसके पिता ने दर्ज करवाई थी, जिस पर जाफर की तलाश के लिए पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, और पुलिस को इसमें सफलता भी हासिल हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App