खुद को साबित करने की जरूरत नहीं

By: Jul 28th, 2018 12:06 am

नई दिल्ली— भारतीय बल्लेबाज हमेशा इंग्लैंड की परिस्थितियों में लड़खड़ाते रहे हैं, लेकिन टीम के विश्वसनीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मानते हैं कि उनके पास इन परिस्थितियों का व्यापक अनुभव है और वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। पुजारा ने कहा, इंग्लैंड दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन आप यहां की पिच और उसकी उछाल पर भरोसा कर सकते हैं। यदि आप अपने शॉट खेलते हैं तो विकेट पर टिके रह सकते हैं। मैंने इंग्लैंड में खासतौर पर काउंटी क्रिकेट में काफी खेला है और मुझे यहां 2014 की सीरीज में भी खेलने का अनुभव है। इसलिए यहां की परिस्थितियां मेरे लिए मनमाफिक हैं। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पुजारा ने इंग्लैंड में 29 प्रथम श्रेणी मैच में 1532 रन बनाए हैं और उनका औसत 34.04 का है।  उनका इंग्लैंड में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 208 रन है, जो उन्होंने भारत ए की ओर से खेलते हुए वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ बनाया था। पुजारा ने कहा, हमेशा बड़ा शतक बनाने की बात नहीं होनी चाहिए। मैं जितना संभव हो उतने रन बनाना पसंद करता हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App