गनोननाला में कई हरे पेड़ कत्ल

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

करसोग  —सड़क निर्माण की आड़ में दर्जनों हरे पेड़ों का कत्ले आम जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रूप से किए जाने का खुलासा हुआ है। हरे पेड़ों का कत्लेआम किए जाने वाले मामले की शिकायत मिलने के तुरंत बाद वन मंडल अधिकारी द्वारा जंगल में घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। सड़क निर्माण की आड़ में मलबे के नीचे दफन हरे-भरे चीड़ के पेड़ चीख-चीखकर गवाही दे रहे हैं कि आज भी अवैध कार्य जंगलों में करने के लिए स्वार्थी लोग बाज नहीं आ रहे हैं वन विभाग के जंगलों मे तेनात कर्मी आखें मुंदे हुए हें। जिसमें कहीं ना कहीं विभागीय मिलीभगत के संकेत भी स्पष्ट तौर पर मिल रहे हैं। जेसीबी मशीन के पंजे से दर्जनों पेड़ कत्ल होने की शिकायत पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत केलोधार ओमप्रकाश के दिए जाने के बाद वन विभाग की नींद टूटी जिसमें वन मंडल करसोग के सबसे बड़े अधिकारी डीएफओ करसोग को स्वयं मौके पर पहुंचना पड़ा, क्योंकि संबंधित क्षेत्र में तेनात कर्मचारी व अधिकारी वहां निर्देश देने के बावजूद भी नदारद पाए गए और छानबीन तक को भी नहीं पहुंचे। जिसके चलते वन मंडल अधिकारी राजकुमार शर्मा ने इस मामले पर बेहद कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि घटना वाले क्षेत्र में तैनात वनरक्षक, वन खंड अधिकारी, तथा वन रेंज अधिकारी के खिलाफ  लापरवाही दिखाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्त्रिया अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा प्राथमिक छानबीन में गगोननाला से कानीमंदला ममेल सड़क निर्माण के लिए जेसीबी मशीन लगाकर लगभग 20 चीड़ के हरे पेड़ अवैध रूप से गिराने बाद मलबे में दबे हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते जेसीबी मशीन जब्त कर ली गई है, लोक निर्माण विभाग के खिलाफ पुलिस थाना करसोग में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। वनमंडलाधिकारी करसोग राजकुमार शर्मा ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए जो पूर्व में अलाइनमेंट के निशान लगाए गए थे वह भी गायब हैं। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया गया है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत केलोधार के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश ने वनमंडलाधिकारी करसोग को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि गगोननाला से कानीमंदलाह ममेल तक सड़क निर्माण के लिए सर्वेक्षण के बाद स्वीकृति मिली हुई है जिसमें जो पेड़ कटने की सवीकृति थी वह लगभग दो महीने पहले काटे जा चुके हैं।  परंतु ताजा घटना में सड़क निर्माण कार्य जो तय दिशा से होकर जाना था वहां से नहीं होकर सड़क निर्माण मनमर्जी से किया जा रहा था जिसमें दर्जनों चीड़ के पेड़ों की बलि चढ़ा दी गई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App