गिरि नदी में फंसे आठ लोग सुरक्षित निकाले

By: Jul 28th, 2018 12:15 am

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब के बांगरण के निकट गिरि नदी में अचानक आई बाढ़ की चपेट में फंसे सभी आठ लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। हालांकि इसके लिए रेस्क्यू आपरेशन दो चरणों में करना पड़ा। पहले चरण में गुरुवार देर रात तक पांच लोगों को निकाला गया, लेकिन अंधेरा ज्यादा होने और नदी का जलस्तर बढ़ने से बाकी के तीन लोगों को शुक्रवार सुबह निकाला जा सका। देर रात तक पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी भी मौके पर डटे रहे और रेस्क्यू टीम का हौसला बढ़ाते रहे। गुरुवार शाम को ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला निवासी आठ लोग नदी के बीच बने टापू में फंस गए थे। भारी बारिश के कारण जटौन स्थित डैम के सभी गेट खोल दिए गए थे, जिससे गिरि नदी में अचानक ही पानी बढ़ गया। नायब तहसीलदार निहाल सिंह कश्यप व सिंगपुरा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। विधायक सुखराम चौधरी और डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की सहायता से तीन लोगों को शाम आठ बजे तक सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसके बाद डीसी ललित जैन ने एनडीआरएफ देहरादून से संपर्क कर एक टीम बुलाई। रात दस बजे के करीब टीम मौके पर पहुंची और देर रात 12 बजे तक दो ओर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसमें एक महिला व 12 साल का बच्चा शामिल था। रात को अंधेरा होने और पानी का स्तर बढ़ने से रेस्क्यू आपरेशन स्थगित कर दिया।

कई मवेशी बचाए

शुक्रवार सुबह आपरेशन फिर से शुरू कर तीन अन्य घुमंतू गुज्जरों सहित 35 भैंसों और 20 बकरियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। नायब तहसीलदार पांवटा निहाल सिंह कश्यप ने पटवारी, नंबरदार, पंचायत प्रधान और संस्थाओं को फिर से एडवाइजरी जारी कर लोगों को नदी से दूर रहने के लिए सचेत करने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App