गेयटी में धमाल

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट ‘मिसेज हिमाचल-2018’ का ग्रैंड फिनाले

शिमला— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के सौजन्य से ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में ‘मिसेज हिमाचल 2018’ ग्रैंड फिनाले का रंगारंग आगाज हुआ। ग्रैंड फिनाले में बड़ी संख्या में मेहमानों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई और गीत संगीत और नृत्य का भरपूर लुत्फ उठाया। श्रोताओं ने कार्यक्रम में हिमाचली संस्कृति के तमाम रंगों का आनंद लिया। मेगा इवेंट के फिनाले में ‘मिसेज हिमाचल 2018’ की सभी टॉप-21 फाइनालिस्ट भी पूरी तरह से हिमाचली रंग में नजर आईं। पहाड़ी वेशभूषा में जब सभी प्रतिभागी रैंप पर उतरीं तो उन्होंने संस्कृति के विभिन्न रंग बिखेरने के साथ-साथ सभागार में उपस्थित मेहमानों का मन मोह लिया। इस दौरान पूरा गेयटी तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शिमला में शुक्रवार को दोपहर तक मौसम शुष्क बना रहा। मगर कार्यक्रम के शुरू होने से पहले झमाझम बारिश भी हुई। बारिश के बावजूद लोगों में ग्रैंड फिनाले का भरपूर उत्साह देखने को मिला।

इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका

निर्णायक मंडल में मिसेज इंडिया ग्लो वीर कौर ढील्लों, एचएएस अधिकारी ज्योति राणा, फैशन गू्रमर अनुजा ठक्कर और समाचार संपादक संजय अवस्थी उपस्थित रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़ाई शोभा

‘मिसेज हिमाचल’ के कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में मुख्य सचिव विनीत चौधरी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी, पुलिस महानिदेशक सीताराम मरड़ी, अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन रामसुभाग सिंह, प्रधान सचिव खाद्य आपूर्ति आेंकार शर्मा, निदेशक टूरिज्म एंड रूरल डवेल्पमेंट राकेश कंवर, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग अनुपम कश्यप, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोहित जम्वाल, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डी सी राणा, आईजी पुलिस आसिफ  जलाल, कुमुद सिंह प्रबंध निदेशक पर्यटन विकास निगम, संजय कुंडू अतिरिक्त प्रधान सचिव सीएम, डीसी शिमला अमित कश्यप, एसपी शिमला उमापति जम्वाल, रोहित सावल, मीडिया एडवाइजर टू सीएम और आईजीएमसी के एमएस डा. जनक राज इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App