घवांडल पंचायत में बांटे गैस कनेक्शन

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने जरूरतमंद लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत बांटी सौगात

नयना देवी  – भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने गरीबों व किसानों के उत्थान के लिए अनेक  योजनाएं शुरू की हैं, क्योंकि भाजपा की सरकारें जनहित में फैसले लेती हैं। यह बात भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने घवांडल पंचायत में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को गैस कनेक्शन वितरित करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम जनमानस की पार्टी है तथा यही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो आमजन की चिंता करती है। इसी के मद्देनजर प्रदेश की भाजपा सरकार व केंद्र की सरकार ने गरीबों व किसानों के हितों की चिंता करते हुए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ उठाना या न उठाना अब जनता के हाथ में है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जहां पूरे देश में गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत 10 करोड़ परिवारों का 5-5 लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना किया जाएगा, जिसका सरकार खर्चा वहन करेगी। रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकारें आती हैं, योजनाएं बनाती हैं तथा अधिकांश योजनाएं कागजों में ही रह जाती हैं तथा बाकी शेष योजनाएं भाषणों में चली जाती हैं, परंतु मोदी सरकार ने इन योजनाओं को धरातल पर लाकर अमलीजामा पहनाया है। इस मौके पर रणधीर शर्मा ने घवांडल, सलोआ, दभट, रोड जम्मन, लहड़ी, बस्सी, खरकड़ी, माकड़ी, नकरणा व मंडयाली पंचायतों के अलावा नगर परिषद नयनादेवी के सैकड़ों परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन आबंटित किए। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य आशुतोष शर्मा, मंडल प्रवक्ता संजीव चंदेल, मंडल सचिव विनोद शर्मा, नगर परिषद  के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, यमलेंद्र कुमार, चंडी कुमार नगर परिषद के पूर्व उपप्रधान संतोष कुमार व नवदीप गौतम आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App