घेरे में त्यागी परिवार

By: Jul 19th, 2018 12:03 am

नई दिल्ली— प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकाप्टर रिश्वतखोरी घोटाले में भारतीय वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष एसपी त्यागी, उनके दो चचेरे भाइयों, वकील गौतम खेतान, दो इतालवी बिचौलियों और फिनमेकेनिका के खिलाफ एक ओर आरोपपत्र दाखिल किया है। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया, जिस पर न्यायाधीश 20 जुलाई को विचार करेंगे। विशेष लोक अभियोजक एनके मट्टा के जरिए दाखिल किए गए आरोपपत्र में एसपी त्यागी सहित त्यागी बंधुओं, खेतान, इतालवी बिचौलिए कार्लो गेरोसा एवं ग्विडो हैश्के और अगस्ता वेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेकेनिका को नामजद आरोपी बनाया गया है। आरोपपत्र में उन पर करीब 2.8 करोड़ यूरो के धनशोधन का आरोप है। जांच एजेंसी ने विदेशी कंपनियों सहित 34 भारतीय और विदेशी नागरिकों पर आरोपी बनाया है। ईडी ने अपने आरोपपत्र में कहा है कि कई विदेशी कंपनियों के जरिए धनशोधन किया गया, जिनका इस्तेमाल कथित कमीशन रखने के लिए मुखौटे (फं्रट) के तौर पर किया गया। अदालत 3,600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलिकाप्टर करार से जुड़े धनशोधन मामले की सुनवाई कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App