चमोली के मलारी में बादल फटा, भूस्खलन से डेरों में 5 मजदूर दबे, दो के शव निकाले गए

By: Jul 20th, 2018 10:34 am

देहरादून – एक बार फिर से उत्तराखंड में भारी बारिश ने आफत बरसाई है, लगातार हो रही बारिश की वजह से चमोली जिले के मालारी क्षेत्र में देर रात बादल फट गया, जिसकी वजह से वहां भारी तबाही हुई है, बादल फटने की वजह से वहां बीआरओ के मजदूरों के डेरे दब गए, जिनमें से दो मजदूरों के शव निकाल लिए गए हैं। अभी भी वहां बारिश हो रही है, मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार तक बारिश का सिलिसिला यूं ही जारी रहेगा और इस वजह से लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।बादल फटने की घटना जोशीमठ से करीब 50 किमी दूर नीती बार्डर एरिया में हुई है, जिसके बाद बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ को बंद कर दिया है। आपको बता दें कि इसी इलाके में दो दिन पहले भी बादल फटा था, जिसमें कई मवेशी और दुकानें बह गई थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App