छुट्टी पर न जाएं अधिकारी

By: Jul 29th, 2018 12:05 am

नाहन —सिरमौर जिला में भारी वर्षा, बाढ़ और भू-स्खलन को देखते हुए उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने जिला में कार्यरत सभी प्रशासनिक अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर अवकाश पर न जाने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत व बचाव कार्य आरंभ किए जा सके। उपायुक्त शनिवार को यहां जिला अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला में कार्यरत सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए कि भारी वर्षा व भू-स्खलन के कारण निजी संपत्ति को होने वाले नुकसान का मौके पर जाकर जायजा लें तथा प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए तुरंत प्रभावी पग उठाए जाएं और राहत नियमावली के तहत संबंधित व्यक्ति को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर सहायता के लिए संपर्क कर सकता है। इसके अतिरिक्त जिला के सभी एसडीएम, तहसील व विकास खंड कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। उन्होंने लोेक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में भारी वर्षा व भू-स्खलन  के कारण बंद पड़ी सभी सड़कों को युद्ध स्तर पर खोला जाए। उन्होंने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी वर्षा से विद्युत लाइनों को काफी नुकसान पहुंचा है तथा विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए विद्युत लाइनों की युद्ध स्तर पर मरम्मत करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला के जिन ग्रामीण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है उन्हें शीघ्र बहाल किया जाए। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि जिला की उचित मूल्यों की दुकानों पर खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और संबंधित अधिकारी प्रतिदिन सरकारी डिपुओं में मिलने वाली राशन की उपलब्धता बारे सूचना उपायुक्त कार्यालय को देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App