जरा याद करो कुर्बानी…

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

बड़सर  —कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन करने के लिए उपमंडलधिकारी कार्यालय बड़सर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी विशाल शर्मा ने की।  इस अवसर पर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कै. अजीत कुमार, सूबेदार अशोक कुमार, हवलदार अमरजीत, ओंकार सिंह, नायक योगराज, तहसीलदार बड़सर अजय कुमार, नायब तहसीलदार बीरबल, व्यापार मंडल मैहरे प्रधान विनोद लखनपाल, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ प्रधान बड़सर नरेश पटियाल, स्टेनो अनिल कुमार, रूप लाल अधीक्षक तथा समस्त कर्मचारी उपमंडल अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, न्यास बाबा बालक नाथ मंदिर सहायक संजीव कुमार व शाखा ने भाग लिया। उपमंडलधिकारी बड़सर विशाल शर्मा ने पहले कारगिल युद्ध व उसमें शहीद सैनिकों के बारे में प्रकाश डाला। उसके उपरांत अपने सभी साथियों सहित श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया।  इस दौरान उन्होंने बड़सर क्षेत्र से कारगिल युद्ध में शहीद हुए सिपाही दीप चंद राणा व सिपाही प्रवीण कुमार को विशेष रूप से याद किया। अंत  में  उपस्थित सभी लोगों को देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि की शपथ दिलाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App