टीवी-फ्रिज सस्ते

By: Jul 28th, 2018 12:04 am

जीएसटी घटने का उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली— सरकार ने पिछले हफ्ते कई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया था। इससे इन सामानों पर टैक्स काफी कम हो गया। शुक्रवार से इन सामानों की कीमतों में कटौती हो गई। अगर आप भी खरीददारी के लिए जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि कहीं आप ठगे तो नहीं जा रहे? एलजी, सैमसंग, पैनासोनिक, वर्लपूल, गोदरेज और आईएफबी जैसी व्हाइट गुड्स कंपनियों ने टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, किचन अप्लायंसेज और इलेक्ट्रिक पर्सनल गैजेट्स के दाम में जीएसटी की दरों में कमी का फायदा ग्राहकों को देने के लिए 7.8-9 फीसदी तक की कटौती की तैयारी की है। इंडस्ट्री एग्जिक्यूटिव्स ने बताया कि एलजी ने 8-9 पर्सेंट, जबकि सैमसंग और गोदरेज ने टैक्स कट वाले सभी प्रोडक्ट्स के दाम में 7.81 पर्सेंट की कटौती करेंगी। पैनासोनिक अपने प्रोडक्ट्स की कीमत 7-8 पर्सेंट घटाने जा रही हैं। एलजी का 335 लीटर फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर 46490 रुपए में मिल रहा है, उसकी कीमत 8.5 पर्सेंट कम होकर 42840 रुपए हो जाएगी। अभी 6.2 किलो की टॉप लोड वॉशिंग मशीन 19990 रुपए में मिल रही थी, उसकी कीमत शुक्रवार से 18390 रुपए हो गई। इस तरह हस्त निर्मित कालीन और फर्श को ढंकने में इस्तेमाल होने वाले अन्य हस्त निर्मित कपड़े, हस्त निर्मित फीता, हाथ से बुने हुए टेपेस्ट्रीज व तोरण आदि को 12 से घटाकर पांच फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल किया है। वहीं, हैंडबैग, आभूषण रखने का बॉक्स, पेंटिंग्स, फोटोग्राफ, दर्पण इत्यादि के लिए लकड़ी के फ्रेम, कॉर्क के सजावट व पत्थर के सजावट वाले बरतन, सजावटी फ्रेम वाले दर्पण, कांच की मूर्तियां, ट्यूलिप बोतल, फूलदान समेत), लोहे के सजावट वाले बरतन, पीतल, तांबे व एल्युमीनियम के सजावट वाले बरतन को 18 से घटाकर 12 फीसदी में लाया गया है।

28 से 18 फीसदी टैक्स स्लैब में पहुंचे प्रोडक्ट

28 से 18 फीसदी टैक्स स्लैब में पेंट्स, वार्निश ग्लेजयिर पुटी, ग्राफ्टिंग पुटी, राल सीमेंट््स, रेफ्रिजरेटर, फ्रीजर, अन्य रेफ्रिजरेटिंग या फ्रीजिंग उपकरण आदि शामिल हैं। इसमें  वाशिंग मशीनलिथियम आयन बैटरी, वैक्यूम क्लीनर, ग्राइंडर, मिक्सर, जूसर, शेवर, हेयर क्लिपर, स्टोरेज वॉटर हीटर, इमर्सन हीटर, हेयर ड्रायर, हैंड ड्रायर, इलेक्ट्रिक आयरन, 68 सेमी के आकार तक के टेलीविजन, विशेष उद्देश्य वाले मोटर वाहन जैसे क्रेन, लॉरी, दमकल वाहन, कंक्रीट मिक्सर लॉरी, स्प्रेइंग लॉरी, सामानों के स्थानीय परिवहन के लिए कारखानों, गोदामों, बंदरगाहों या हवाई अड्डों में उपयोग किए जाने वाले स्व-चालित ट्रक ट्रेलर, सेमी ट्रेलर, सौंदर्य प्रसाधन, टॉयलट स्प्रे, टॉयलट पैड, पाउडर-पफ आदि शामिल हैं।

18 से पांच फीसदी टैक्स स्लैब

18 से पांच फीसदी टैक्स स्लैब में इथेनॉल,  ठोस जैव ईंधन पैलेट््स, एक हजार रुपए तक के जूते-चप्पल आदि को शामिल किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App