डल्यानु-नैनीधार सड़क पर जरा संभल के

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

शिलाई -लोक निर्माण विभाग की अनदेखी लोगों पर बरसात के मौसम में भारी पड़ रही है। यह मामला क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाया पंजोड़ के पंजोड़ धार का है, जहां पर डल्यानु-नैनीधार सड़क जो पंजोड़ धार की तरफ से गुजरती है उसमें पंजोड़ धरा में ऐसे गड्ढे बने हैं जो बरसात में बारिश होने पर लोगों को आफत बन गए हैं। सड़क में नाली न होने के कारण सड़क नदी के रूप में तबदील हो गई है और सड़क का पानी सीधा लोगों के मकान में घुस रहा है, जिससे जहां मकान को क्षति होने का डर सता रहा है, वहीं भूमि कटाव हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को अपने मकान गिरने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों में सुरेंद्र, प्रकाश शर्मा, जालम सिंह, नैन सिंह, केदार सिंह, शोभा राम, ध्यान सिंह, सुरेंद्र कुमार, शमशेर सिंह का कहना है कि सड़क में विभाग ने नालियां नहीं बनाई हैं, जिसके कारण क्षेत्र में बरसात होने के से सड़क नदी में तबदील हो गई है और सड़क का सारा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। साथ ही भूमि कटाव भी लग रहे हैं। विभाग को इस बारे में पहले ही अवगत करवाया गया था, लेकिन विभाग ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके कारण अब ग्रामीणों को मकान के गिरने व भूमि कटाव का डर हो रहा है। हालांकि वर्तमान में विभाग को शिकायत की गई है, लेकिन मौका पर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचने से तेजी से भूमि कटाव हो रहा है, जिससे ग्रामीणों के मकान गिरने का भी खतरा बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि मकान को क्षति पहुंचती है और जमीन में भूमि कटाव होता है तो उसके लिए लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई जिम्मेदार होगा। गौर हो कि यह सड़क लोक निर्माण मंडल सगड़ाह के अधीन बनी थी और अब हाल ही में शिलाई मंडल के अधीन हो गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि लोक निर्माण विभाग शीघ्र ही इस सड़क का लेवल ठीक करे और नाली का निर्माण करे, ताकि किसी किस्म का कोई नुकसान न हो सके। उधर, लोक निर्माण विभाग शिलाई के अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लोगों के घरों में सड़क का पानी जा रहा है। इसकी शिकायत उनको नहीं मिली है फिर भी राहत के लिए विभागीय मजदूरों को मौका पर भेजा जा रहा है। सड़क में जल्द ही नालियां बनाई जाएगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App