डाक्टर के लिए अब प्रदर्शन

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

कुल्लू  —प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार का अफसरों व कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। सरकार के कहने का कोई असर उन पर नहीं, बल्कि प्रदेश की सरकार को अफसर व कर्मचारी चला रहे हैं। यह बात यहां कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि बेहद दुख की बात है कि मुख्यमंत्री व संबंधित स्वास्थ्य विभाग के मंत्री के पास उन्होंने कई बार जिला कुल्लू की स्वास्थ्य समस्याओं को रखा। जहां पर कुल्लू अस्पताल में गायनी डाक्टर का पद भरने की बात कही, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग पाई है। हालांकि मुख्यमंत्री ने बयान दिया है कि चार दिन में डाक्टर आ जाएंगे, लेकिन अभी तक कोई डाक्टर नहीं आया है। ऐसे में गुरुवार को विधायक सहित कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला मंडल स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर धरने पर बैठने जा रहे हैं। अस्पताल के बाहर गुरुवार से धरना शुरू होगा और वह तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार जिलाभर में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त नहीं करेगी। विधायक का कहना है कि मांगें पूरी न होने पर वह अपना आंदोलन और तेज करेंगे और भूख-हड़ताल पर बैठ जाएंगे। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक रखी थी, उसे भी रद्द किया गया। प्रशासन जानता था कि उनसे कई सवाल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दस महीने से गायनी डाक्टर न होने से चलते निर्धन परिवार की गर्भवतियों को काफी दिक्कत आ रही है। विधायक ने यहां चुटकी ली कि वह मुख्यमंत्री को अपनी कुल्लवी भाषा में भी हमेशा में पूछते हैं कि कुल्लू रा किं हुआ। उन्होंने कहा कि डाक्टरों के तबादले हो रहे हैं। ऐसे डाक्टरों पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर देते जो ज्वाइंनिंग नहीं दे रहे हैं। कुल्लू व जिला लाहुल-स्पीति से हमारे पास दो मंत्री हैं, लेकिन कोई भी स्वास्थ्य सुविधा कुल्लू की जनता को मिले। इसे लेकर  कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं। विधायक ने कहा कि अब धरने में केवल गायनी डाक्टर के लिए ही नहीं पूरे जिला के स्वास्थ्य केंद्रों में चल रही डाक्टरों की कमी को दूर किया जाए। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू की अनदेखी करना सही नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App