डेंगू के छह मामले दर्ज किए गए

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

बिलासपुर– नोडल अधिकारी एवं एमओएच डा. परविंद्र शर्मा ने जिला में फैले डेंगू रोग के बारे में बताया कि  उन्होंने बताया कि वर्तमान में डेंगू से पीडि़त 17 रोगियों का इलाज चल रहा है। उनमें से डेंगू से पीडि़त एक रोगी अस्पताल में दाखिल है और शेष रोगियों का ईलाज घरों में ही हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 153 डेंगू के मामले दर्ज किए गए जिनमें से 135 रोगी स्वस्थ हो चुके है। उन्होंने बताया कि एनसीडीसी दिल्ली से दो डाक्टरों की टीम बिलासपुर पहुंची है जो कि मच्छरों से फैलने वाले डेंगू रोग के लक्षणों और किए जाने वाले बचाव पर कार्य कर रही है।  उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न वार्डों में जाकर 228 घरों का निरीक्षण किया गया जिनमें से 151 लोगों के घरों की पानी की टंकियों, कुलरों और जल भंडारण के बरतनों को खाली करवाकर उन्हें साफ  करवाया करवाया गया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लोगों को अपने घरों और आस-पास की साफ.-सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया गया।  उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह जब भी घरों से बाहर निकले तो अपने शरीर को पूर्ण रूप से ढक कर और ओडोमोस इत्यादि कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें तथा घरों के अंदर भी कीटनाशक स्प्रे करना सुनिश्चित बनाए ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App