थानाकलां में मक्की की फसल गिरी

By: Jul 27th, 2018 12:09 am

थानाकलां —बंगाणा उपमंडल क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जीवन हस्त व्यस्त हो गया। बारिश से लोगों कि मक्की कि फसल गिर गई है। परनौलियां सन्हाल गांव में कर्म चंद के खेत कि मक्की फसल पूरी तरह से बारिश के चलते बिछ गई है। दूसरी और जोगीपंगा बल्ह छपरोह सड़क पर ल्हासे गिरना शुरू हो गए। जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर बिखरे पड़े है। कई जगह नालियां बंद होने के चलते पानी कीचड़ के साथ सड़कों पर बह रहा है। किसानों में कर्म चंद, जनक राज, प्रीतम चंद, सुभाष चंद, विजय कुमार, सीता राम, तेज सिंह, दौलत राम, विनय कुमार, संजीव कुमार, केशव कुमार आदि किसानों ने विभाग से आग्रह किया है कि जो ल्हासे सड़क पर पड़े है उन्हें जल्दी उठाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App