धनेड़ की सड़कें बारिश में बनीं नाला

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

 धनेड़  —बरसात का मौसम शुरू होते ही क्षेत्र की सड़कें नालों में तबदील होना शुरू हो गई हैं। ऐसा आलम धनेड़-मसियाणा वाया खठवीं फरनोहल व धनेड़-मसियाणा वाया ललीन सड़क मार्ग का बना हुआ है। मूसलाधार बारिश से बजरी सड़क पर बिखर गई है।  इस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  इन सड़क मार्गों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा न नालियां निकालने की जहमत समझी और न ही मार्ग पर पड़े गड्ढों को भरने का कार्य किया। इतना ही नहीं, बाड़ी घराण बस ठहराव पर पेवर लगाने का कार्य शुरू होना था। वह कार्य भी लंबे समय से लटका हुआ है,  जबकि इस काम का टेंडर हुए तीन महीने बीत चुके हैं। पेवर न लगने से बस ठहराव पर पानी से सड़क लबालब भर जाती है। इस कारण हर किसी को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। समिति सदस्य कल्पना चोपड़ा, प्रधान चंपा देवी, उपप्रधान संदीप कुमार, पूर्व समिति सदस्य चमन चोपड़ा, अनु, सेंटी, अमित, परवीन, सतीश व अन्य ग्रामीणों की विभाग से मांग है कि अतिशीघ्र पेवर का काम शुरू किया जाए। यही नहीं, सड़क की नालियों को भी साफ किया जाए। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के सहायक अभियंता देव राज का कहना है कि पेवर के काम को अवार्ड हुए तीन महीने हो गए हैं, अगर ठेकेदार ने एक सप्ताह में काम शुरू नहीं किया, तो कार्य दूसरे ठेकेदार को आबंटित कर काम शुरू करवा दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि कल ही जेबीसी भेज कर बंद पड़ी नालियों को साफ करवा दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App