नाहन के 20 हाइड्रेंट बने सफेद हाथी

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

नाहन  —नहान शहर  के ठीक मध्य में स्थित  ऐतिहासिक बड़ा चौक में जूतों के गोदाम में लगी  भीषण ने नाहन शहर में  सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित किए गए  अग्निशमन विभाग की सेवाओं के लिए  हाइड्रेंट की व्यवस्था की पोल खोल दी है  जिस समय शहर का  ऐतिहासिक बड़ा चौक  बाजार  गोदाम में लगी आग से धुएं के बीच डूबा हुआ था उस दौरान बड़ा चौक में स्थापित किया गया हाइड्रेंट जब अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने के लिए  इस्तेमाल करना चाहा तो यह हाइड्रेंट सूखा पड़ा था तथा काफी कोशिशों के बावजूद इसमें से पानी नहीं निकल पाया मजबूरी में अग्निशमन विभाग के कर्मियों को करीब 300 मीटर दूर  अग्निशमन वाहन को खड़ा कर आग बुझाने का काम चलाना पड़ा।  ऐसे में स्पष्ट है कि नहान शहर में जो 38 हाइड्रेंट बनाए गए हैं वह मात्र पैसों पैसों की फिजूलखर्ची है इनमें से  केवल 18 ही वर्तमान में काम कर रहे हैं ।नाहन शहर  की तंग गलियां तंग सड़कों में अग्निशमन विभाग के बड़े वाहन पहुंचाना संभव नहीं है इन स्थानों पर यदि आगजनी की घटना हो जाती है तो अग्निशमन विभाग के छोटे वाहनों से ही काम चलाना पड़ता है परंतु जब शहर में स्थापित किए गए हाइड्रेंट में पानी ही नहीं होगा तो वह हाइड्रेंट किस काम के हैं  मंगलवार को  बड़ा चौक स्थित जूतों के गोदाम में भीषण आग लगी तो आसपास के हाइड्रेंट  से पानी नहीं निकल पाया ।  नाहन शहर के लोगों व व्यापार मंडल नाहन कई बार शहर में बिजली के तारों के जाल को दुरुस्त करने की मांग की है बावजूद इसके अभी भी बिजली की तारों के मकड़जाल शहर में हादसों को न्योता दे रहे हैं शहर के लोगों का कहना है कि यदि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन नगर पालिका परिषद ने संयुक्त रूप से शहर के हाइड्रेंट व बिजली के मकड़जाल को दुरुस्त नहीं किया तो कभी भी बड़ा हादसा नहान जैसे तंग शहर में जान माल को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App