नौणी में आठ तक आवेदन

By: Jul 29th, 2018 12:01 am

नौणी — डा. वाईएस परमार वानिकी एवं औद्यानिकी नौणी ने एक साल के औद्यानिकी ट्रेनिंग कोर्स में दाखिले के लिए सादे कागज पर आवेदन मांगे हैं। क्षेत्रीय औद्यानिकी अनुसंधान एवं कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए आवेदन केंद्रों के सहनिदेशक व प्रभारी के कार्यालयों में आठ अगस्त तक जमा करवाने होंगे। 17 अगस्त को सुबह साढ़े 10 बजे से इंटरव्यू लिए जाएंगे। विस्तार शिक्षा निदेशक डा. विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के आवेदकों के लिए हमीरपुर स्थित नेरी कालेज में 20 सीटें खाली हैं। कांगड़ा के लिए क्षेत्रीय औद्यानिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र जाच्छ कांगड़ा, जिला मंडी के आवेदकों के लिए क्षेत्रीय औद्यानिक अनुसंधान केंद्र बजौरा, कुल्लू, किन्नौर एवं लाहुल-स्पीति के आवेदकों के लिए शारबो, सोलन, शिमला, सिरमौर जिलो के लिए राजगढ़ और सराहां तहसील पच्छाद क्षेत्रों के आवेदकों के लिए मशोबरा शिमला में 20-20 सीटे निर्धारित हैं। सिरमौर व तहसील नालागढ़ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआं तथा जिला चंबा के आवेदकों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र चंबा में 15-15 सीटें निर्धारित की गई हैं। एक साल के कोर्स के उम्मीदवार को कम से कम 10वीं या समकक्ष स्तर की परीक्षा पास की होनी चाहिए। उम्र 17 से 30 साल के बीच चाहिए। उम्मीदवार फल, सब्जी, फूल, मशरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन को बतौर व्यवसाय बनाना चाहता हो और कृषक परिवार से संबंध रखता हो। कोर्स के लिए 15 प्रतिशत पद अनुसूचित जाति, 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति तथा 15 प्रतिशत पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगे। उम्मीदवार मूल प्रमाण पत्र तथा एक-एक कापी प्रतिलिपि साथ लानी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App