पतंजलि योगपीठ करेगी शहीदों को नमन

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

ऊना – पतंजलि योगपीठ के पांचों संगठनों की संयुक्त बैठक भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी ठाकुर यशपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने बताया कि चार अगस्त को आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिवस है, जो हर वर्ष जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर कौन-कौन से पौधे  लगाने हैं की जिम्मेदारी पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी शिव शशि कंवर को सौंपी गई। बैठक के दौरान 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने पर  भी चर्चा हुई। ठाकुर यशपाल ने बताया कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस एमसी पार्क ऊना में आयोजित किया जाएगा।  कार्यक्रम में उन 24 शहीद परिवारों से वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा, जो पिछले कार्यक्रम में सम्मानित नहीं हो पाई थी। 23 मार्च के समारोह में सम्मानित नहीं होने वाले शहीदों के नाम इस प्रकार हैं। हवलदार सुखदेव सिंह, नायब सूबेदार सुखचैन सिंह, सिपाही रविंद्र सिंह, पीएनआर रतन चंद, नायब सूबेदार प्रवीण सिंह, सिपाही जगरूप सिंह, नायब सूबेदार हरदयाल सिंह, सिपाही शकुंतराज, हवलदार राम प्रकाश शर्मा, नायक विशंभर सिंह, हवलदार देव प्रकाश वीरचक्र, सिपाही विक्रम सिंह, दफेदार दीवान सिंह, बलबंत सिंह, नायक रामनाथ, रायफलमैन भूपिंद्र सिंह, हवलदार रमेश चंद, सूबेदार मशिंद्र सिंह, सिपाही अमर सिंह, हवलदार देशराज वीरचक्र, ग्रिनेडियर रसाल सिंह,  सिपाही कर्ण सिंह सेना मेडल, हवलदार महेंद्र सिंह, सिपाही उजागर सिंह के नाम शामिल है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने इन 24 परिवारों के सदस्यों से विनम्र निवेदन किया है कि 26 जुलाई को एमसी पार्क ऊना में सुबह दस बजे अवश्य पहुंचे, ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए 82196-45340, 98050-12421 पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में रविंद्र मेहता, इंद्रजीत सिंह, डा. रुद्रामणि, डा. बलदेव डोगरा, रमेश चंद सोनी, डा. राहुल भारद्वाज, अनुराधा, राजेंद्र शर्मा, सुभाष चंद, तिलक राज, प्रोमिला कालिया, शिव शशि कंवर, राजेंद्र धीमान, सरोज धीमान, विजय शर्मा, नवदीप, बलबिंद्र, मोहित, शिशुपाल, आशीष पटियाल, दिप्पी चौधरी, नवदीप परमार, पुष्पिंद्र, शुभम, हेमंत, रोहित, विनय, मनीष, रशपाल, देसराज चौधरी, ज्योति कुमारी, रीटा, रक्षित आदि उपस्थित थे।

छात्राएं आज रोपेंगी 100 पौधे

ठाकुर यशपाल ने बताया कि 16 जुलाई को हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय में पतंजलि योगपीठ एवं कालेज की एनएसएस छात्राओं द्वारा 100 पौधे रोपे जाएंगे, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने पतंजलि योगपीठ के सदस्यों से आह्वान किया कि वे इस पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App