पांवटा साहिब- गिरि नदी मे फंसे सभी 8 लोगों को सुरक्षित निकला

By: Jul 27th, 2018 11:04 am

पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के बांगरन के निकट गिरि नदी के बीच टापू पर फंसे सभी 8 लोगों को सुरक्षित निकल लिया है। शुक्रवार सुबह 9 बजे तक लोगों और मवेशियों को सुरक्षित निकालने के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक नदी के बीच टापू पर फंसे 8 लोगों मे से 5 को स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम ने देर रात तक निकाला था। अंधेरा अधिक होने और जलस्तर बढ़ने के कारण रात साढ़े 12 बजे ऑपरेशन को रोकना पड़ा। शुक्रवार सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया और बाकी बचे तीन गुज्जरों सहित 35 भेंसे और 20 बकरियों को सुरक्षित निकला गया। नायब तहसीलदार पांवटा निहाल सिंह कश्यप ने सभी को सुरक्षित बाहर निकालने की पुष्टि करते हुए बताया कि एनडीआरएफ की टीम को वापिस देहरादून भेज दिया गया है और स्थानीय लोगों को फिर से एडवाइजरी जारी कर नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App