पाइनग्रोव में ‘वृद्ध आश्रम’ नाटक का मंचन

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

सोलन – पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम ओक सदन के शौर्य भारद्वाज और वैशणिवी ने कार्यक्रम का आगाज सुस्वागत से किया। इसके पश्चात होनहार विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय संगीत की धुन, तबलावादक की ताल-लय और हारमोनियम की आवाज ने हाल में बैठे हुए श्रोतागण और अध्यापक व अध्यापिकाओं का मन मोह लिया। इस शानदार प्रस्तुति के बाद विद्यार्थियों द्वार लघु नाटिका ‘वृद्ध आश्रम’ प्रस्तुत की गई। हाउस मास्टर अध्यापक दिगंबर भट्ट ने अपने सहयोगी स्टाफ की तारीफ की ओर कहा कि बिना सहायोग के कोई भी कार्य संभव नहीं होता है। लघु नाटिका ‘वृद्ध आश्रम’ के पश्चात विद्यार्थियों ने पश्चिमी संगीत में सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। एक के बाद एक उभरते नन्हें कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में हाल में बैठे सभी श्रोतागणों और अध्यापक वर्ग को गाने पर मजबूर कर दिया। पश्चिमी संगीत के पश्चात विद्यालय की बालिकाओं द्वारा नृत्य गान व तराना डांस किया गया। इस अवसर पर पाइनग्रोव स्कूल के निर्देशक कैप्टन एजे सिंह, अध्यक्ष प्रबंधक समीक्षा सिंह, पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के हेड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा, प्रबंधक रेणु शर्मा और गतिविधि प्रभारी ग्रुरप्रीत सिंह मौजूद थे तथा अध्यापकों में पंकज शर्मा, विभा भट्ट,विक्रम कुमार आदि ने मौजूद रहकर बच्चों की हौसला अफजाई की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App