पानी को तरसे जल्लूग्रां के 100 परिवार

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

कुल्लू  —मणिकर्ण घाटी के जल्लूग्रां  गांव के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। पिछले 15 दिनों से गांव के लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें शीघ्र पानी बहाल नहीं किया गया तो वे धरना-पर्दर्शन करेंगे और आईपीएच विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे। आरोप है कि सिर्फ तीन रसूखदार घरों को ही पानी सप्लाई हो रहा है। लोगों को पांच से दस किलोमीटर दूर से पानी उठाकर लाना पड़ रहा है। लोग तो जैसे-तैसे अपनी प्यास बुझा रहे हैं, लेकिन पशुधन को पानी नसीब नहीं हो रहा है। वार्ड पंच किशन शर्मा ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। जगरनाथ शर्मा, ओम चंद कपूर, प्यारे लाल शर्मा, मुरली प्रकाश महंत, गिरधारी लाल शर्मा, भीष्म देव शर्मा, अमरनाथ शर्मा, दौलत राम शर्मा व नरेश कपूर आदि ने बताया कि यहां पर 100 परिवार रहते हैं और इसके अलावा स्कूल, डिस्पेंसरी आदि भी है। गांव के लोगों के अलावा स्कूली बच्चों को भी पानी नसीब नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक, उपायुक्त व सरकार से मांग की है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए और अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि यहां के पानी को शीघ्र बहाल किया जाए। उधर, इस विषय में एक्सईएन भरत भूषण गोयल का कहना है कि उनके पास इस तरह की शिकायत नहीं आई है। यदि ऐसा है तो शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापरवाह कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एसडीओ को इस बारे में सही जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App