पुल की हालत खस्ता, लोग परेशान

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

घुमारवी—घुमारवीं में सीर खड्ड पर सालों पुराना निर्मित पुल बिना देखरेख के अभाव में खस्ता हालत पहुंच गया है। जिसका खामियाजा यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालकों तथा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। पुल के ऊपर बड़े-बड़े गड्डे पड़े हुए हैं। बारिश के मौसम में यह गड्ढे पानी से भर जा रहे हैं। बारिश के दौरान पुल तालाब का रूप धारण कर लेता है। जिस पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल होता है। घुटनों तक पानी पहुंच जाने के कारण यह पुल क्रॉस करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। कीचड़ से सारी सड़क भर जाती है। इससे वाहनों के टायरों से उछलने वाला कीचड़ राहगीरों के कपड़ों पर पड़ रहा है। जिससे लोगों के कपड़े भी खराब हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं सीर खड्ड के ऊपर बने पुल की हालत दयनीय हो गई। शिमला-धर्मशाला एनएच होने के कारण यहां से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। सरकार के मंत्रियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाडि़यां भी इस पुल के ऊपर से गुजरती हैं। लेकिन, इस ओर किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का नहीं जा रहा है। बारिश के मौसम में यह पुल तालाब का रूप धारण कर लेता है। पुल के ऊपर पड़े बड़े-बड़े गड्ढे हादसों का सबब बने हुए हैं। हालांकि इस पुल के साथ घुमारवीं में दूसरे पुल का निर्माण भी किया जा रहा है। लेकिन, लोगों का कहना है कि जब तक नए पुल का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक इस पुल का सही रखरखाव किया जाए। जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों सहित राहगीरों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App