प्रश्नोत्तरी में लज्जा-देवेंद्र राजवीर समूह रहा फर्स्ट  

By: Jul 12th, 2018 12:09 am

नालागढ़ —स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ के तत्त्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर नालागढ़ उपमंडल के आंगनबाड़ी केंद्र मंझौली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएमओ नालागढ़ डा.केडी जस्सल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक शशिपाल ठाकुर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुषमा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्रोपदी देवी, आशा कार्यकर्ता लज्जा, जमीला, बलवीर कौर, हरप्रीत कौर, मंजीत, ममता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश, सिलाई सेंटर अध्यापिका किरण आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सोनिया, लज्जा देवी, देवेंद्र कौर, राजवीर कौर समूह प्रथम, बलवीर कौर, पूनम, सिमरन, आशा समूह द्वितीय, जमीला, सुषमा, कंचन, गुरमीत कौर समूह ने तृतीय स्थान ने प्राप्त किया। विजेताओं को बीएमओ नालागढ़ ने नकद पुरस्कार देकर नवाजा। बीएमओ डा. केडी जस्सल ने कहा कि निरंतर बढ़ती हुई जनसंख्या उपलब्ध संसाधनों पर भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े 11 जुलाई से 24 जुलाई तक सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई तरीकों जैसे गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली, पीपीआईयूसीडी, कॉपर-टी, जबकि स्थाई तरीकों पुरुष नसबंदी, महिला नलबंदी के बारे में पात्र दंपत्तियों को जागरूक एवं प्रेरित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App