प्राइवेट गाड़ी में सवारी ढोते पकडे़

By: Jul 14th, 2018 12:05 am

 घुमारवीं  —घुमारवीं उपमंडल में निजी वाहनों द्वारा सवारियों को ढोने पर अब प्रशासन सतर्क हो गया है तथा इस बारे में उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर व कुल्लू कमलजीत ने संयुक्त अभियान में ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जो अपने निजी वाहनों में सवारियां ढोकर न केवल चांदी कूट रहे हैं, बल्कि उन टैक्सी चालकों के लिए भी ये लोग परेशानी का सबब बने हैं, जिन्होंने बैंक से ऋण लेकर वाहन खरीदे हैं तथा सवारियां ढोकर ही उन्हें बैंक की किस्त देनी होती थी। इसी कड़ी में शुक्रवार को भगेड़, कंदरौर, घुमारवीं व  निहारी  में विशेष दस्ते द्वारा जांच अभियान शुरू किया गया, जिसमें करीब तीन दर्जन ऐसे निजी वाहनों को पकड़ा गया, जो नियमों को ताक पर रखकर सवारियां ढोने का काम कर रहे थे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू कमलजीत शर्मा ने बताया कि उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया के निर्देशों के अनुसार यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि टैक्सी यूनियन घुमारवीं, बरठीं व भराड़ी आदि से शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं कि कुछ टैक्सी माफिया अपने वाहनों में सवारियों को बिठा कर न केवल प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं, बल्कि उन्होंने टैक्सी चालकों का कारोबार भी चौपट कर दिया है। यातायात प्रभारी घुमारवीं एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन समय-समय पर ऐसे लोगों के खिलाफ  पहले भी शिकंजा कसता आ रहा है । कमलजीत शर्मा ने बताया कि विशेष चैकिंग अभियान के तहत जगह-जगह नाके लगाए गए तथा करीब तीन दर्जन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें करीब 36 हजार रुपए का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया। यातायात प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक घुमारवीं सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष जांच के दौरान प्रत्येक वाहन का बारिकी से निरीक्षण किया जा रहा है तथा दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ भी प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे जब भी दोपहिया वाहन चलाएं तो हेल्मेट अवश्य पहनें। अन्यथा पुलिस  कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। इस अवसर पर घुमारवीं टैक्सी यूनियन प्रधान नंदलाल, कुलदीप कुमार, नेम मोहम्मद व राजेश कुमार सहित अनेक टैक्सी आपरेटर भी अधिकारियों के साथ रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App