फैक्टरी टाइम में काम…लंच में नारे अंब में मजदूरों ने विरोध का नया तरीका अपनाया

By: Jul 29th, 2018 12:10 am

अंब –अंब उपमंडल के अंतर्गत एक उद्योग के के मजदूरों ने रोष प्रदर्शन का नया तरीका ढूंढ लिया है। यह मजदूर फैक्टरी टाइम में अपना काम कर रहे हैं। मगर ड्यूटी टाइम से पहले, लंच टाइम और ड्यूटी टाइम को ऑफ होने के बाद गेट पर एकत्रित होकर फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। अपनी मांगे मनवाने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं। वर्कर्ज का आरोप है कि फैक्टरी प्रबंधन ने उन्हें तंग करने के लिए और संगठन को भंग करने के लिए ही उनके ऊपर कार्रवाई की है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि फैक्टरी प्रबंधन ने केवल उन्हीं लोगों का तबादला किया है जो कि संगठन में किसी न किसी पद पर पदासीन थे। उनका कहना है कि एक तरफ प्रबंधन उन्हें संगठन बनाने में किसी भी तरह का एतराज न होने की बात कह रहा है, वहीं दूसरी तरफ मजदूर संघ द्वारा संगठन बनाने के बाद उसके सभी पदाधिकारियों को गृह जिला से उठाकर तमिलनाडू भेजा जा रहा है। मजदूरों का कहना है कि वह अपनी आवाज फैक्टरी प्रबंधन के साथ-साथ प्रशासन से भी उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो उनको इससे भी कड़ा कदम उठाने में कोई गुरेज न होगा। उन्होंने कहा कि हम अपने इस आंदोलन में फैक्टरी के काम में कोई भी कमी नहीं आने देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App