बंद कर दो नशे का कारोबार, नहीं छोड़ेंगे

By: Jul 16th, 2018 12:07 am

हिमाचल-पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की भदरोआ में सुबह पांच बजे दी दबिश

इंदौरा, डमटाल  – एसएसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि हिमाचल के भदरोया व छन्नी बेली, मोहटली रैंप, डमटाल, मीलवां व कदरोड़ी गांव में नशे के अड्डों को खत्म करने के लिए चौथे दिन भी संयुक्त अभियान चलाया गया है। यह अभियान इन नशे के अड्डों के खात्मे के बाद ही बंद होगा। रविवार को  सुबह पांच बजे से पांच बजे तक को चिट्टे के लिए बदनाम गांवों में हिमाचल व पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी फोर्स सहित दबिश दी। यह कार्रवाई सुबह पांच बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चली। इस कार्रवाई की अगवाई डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि अब हमारा एक ही लक्ष्य है कि नशे का खात्मा करना है, पर नशे के कारोबार करने वाले लोगों को चाहिए कि नशे का कारोबार बिलकुल बंद कर दें, नहीं तो बख्शा नहीं जाएगा। नशा कारोबार करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतः इस तरह कस संयुक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस मौके थाना प्रभारी नूरपुर ओंकार नाथ  कंडवाल चौकी प्रभारी प्रीतम जरयाल, डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी अजीत कुमार, गोबिंद सिंह, नमजोत सिंह, आरक्षी महिला रंजना शर्मा आदि कई पुलिस बटालियन लगाई गई है। भदरोया गांव को पुलिस ने पूरा सील किया हुआ है। 24 घंटे नाके लग रहे हैं। लोगों और पंचायतों को भी चाहिए कि पुलिस का सहयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App