बरान नाले में फटा बादल, 5 गाड़ियां भी बही बादल फटने से एक पुल भी बहा, कुल्लू मनाली सड़क मार्ग बंद

By: Jul 18th, 2018 11:10 am

कुल्लू – जिला कुल्लू की उझी घाटी के  बरान नाले में सुबह के समय अचानक बादल फट गया। बादल के फटने से नाले में बाढ़ की स्थिति आ गई और नाले के पानी ने 5 गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। वही उझी घाटी के कशेरी  व गलून गांव को आपस में जोड़ने वाला पुल भी पानी की भेंट चढ़ गया। जिस कारण कुल्लू व पतलीकूहल जाने वाले लोगों को सुबह के समय नाले के उफनते पानी को पैदल पार करना पड़ा। वही नाले के पानी ने कुल्लू मनाली सड़क मार्ग को भी क्षतिग्रस्त किया है। नाले के पानी के सड़क पर बहने के कारण पूरी सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। जिस कारण कुल्लू मनाली सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही  बन्द हो गई है। सड़क के बन्द होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गयाहै। वही, कशेरी गांव में पुल के बहने से नाशपती लेने आई दर्जनों गाड़िया भी गांव में फंस गई है। वहीं, सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनरी भी मौके पर पहुंच गई है और सड़क मार्ग को बहाल करने के प्रयास किये जा रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App