बिलासपुर में कल पहुंचेगी यूनिवर्सिटी की टीम

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

एजुकेशन कोर्स की फैकल्टी के लिए आएगी टीम

बिलासपुर  – बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में शिमला यूनिवर्सिटी की आ रही है। यह टीम बिलासपुर कालेज का निरीक्षण करेगी। वहीं, साथ में बिलासपुर कालेज में शुरू होने जा रहे एजुकेशन कोर्स की फैकल्टी देखने के लिए यह टीम यहां पहुंच रही है। इस दौरान अगर मानकों पर यह कालेज सही रहता है तभी जाकर ही इस कालेज में एजुकेशन कोर्स शुरू होगा, अन्यथा यह सब्जेक्ट यहां पर शुरू नहीं होगा। कालेज प्रशासन का कहना है कि उन्होंने अपनी सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं और बुधवार को टीम यहां की स्थिति का जायजा लेगी। बता दें कि इस वर्ष प्रदेश के 13 महाविद्यालयों में एजुकेशन शिक्षा सब्जेक्ट शुरू हो जाएगा। प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम चयनित कालेजों का दौरा कर रिपोर्ट तैयार कर रही है। एफिलिएशन मिलने के बाद इन सभी कालेजों में यह सब्जेक्ट ऑप्शनल पढ़ाया जाएगा। पता चला है कि यूनिवर्सिटी की टीम कई कालेजों का दौरा कर रिपोर्ट भी तैयार कर चुकी है, जबकि शेष कालेजों में यह कार्य चल रहा है। अहम बात यह है कि बिलासपुर प्रदेश का एक ऐसा जिला है जहां दो कालेजों में एजुकेशन सब्जेक्ट शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री में यह सब्जेक्ट पहले से ही शुरू किया जा चुका है, लेकिन अब बीए डिग्री में इसे पहली बार ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर इंटरड्यूज किया जा रहा है। बताते चलें कि हालांकि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष ही एजुकेशन सब्जेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया था और इसके लिए 13 महाविद्यालयों का चयन कर नोटिफिकेशन भी जारी कर दी थी। लेकिन सिलेबस तैयार न होने के कारण चयनित महाविद्यालयों में इसे शुरू नहीं किया जा सका था। ताजा स्थिति में प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा एजुकेशन सब्जेक्ट का सिलेबस तैयार किया जा चुका है। इसके चलते इस वर्ष चयनित महाविद्यालयों में इस सब्जेक्ट का शुभारंभ किया जा रहा है। यहां बता दें कि प्रदेश के सभी 12 जिलों में मुख्यालय के कालेजों में यह सब्जेक्ट शुरू किया जाएगा। खास बात यह है कि बिलासपुर जिला के दो कालेजों में यह सब्जेक्ट शुरू होगा जिसमें जिला मुख्यालय पर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय और दूसरा घुमारवीं कालेज शुमार है।  उधर, इस संदर्भ में बिलासपुर कालेज की प्राचार्य प्रो. बृजबाला सांख्यान ने बताया कि जिला में बिलासपुर और घुमारवीं कालेजों में ग्रेजुएशन में एजुकेशन सब्जेक्ट इसी वर्ष शुरू किया जा रहा है। घुमारवीं के बाद अब यूनिवर्सिटी की टीम बुधवार को बिलासपुर कालेज का दौरा कर तय पैरामीटर के तहत रिपोर्ट तैयार करेगी जिसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से एफिलिएशन मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस सब्जेक्ट के लिए बिलासपुर कालेज में 80 सीटें आरक्षित हैं। विद्यार्थी इस सब्जेक्ट को ऑप्शनल ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में तो यह सब्जेक्ट एमए में काफी समय इंटरड्यूज हो चुका है, लेकिन ग्रेजुएशन में पहली बार हो रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App